[the_ad id="217"]

जातिवाद और योग्यता में योग्यता का चुनाव हो श्रीमती आकांक्षा सिंह    स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह की छोटी बहन।

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव हमारे परिवार के लिए दुःखद है  तो दूसरे पार्टी उत्सव मना रहे हैं देवव्रत भैया की सच्ची श्रद्धांजलि के लिए उनके परिवार के सदस्य मेरे पति नरेंद्र सोनी हल चलाता किसान जोगी कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी हैं विधानसभा में जितने भी कार्य हुए हैं आज देवव्रत भैया की देन है जाति धर्म के मुद्दे से हटकर देवव्रत भैया ने जो मिसाल कायम की थी आज मैं उनकी छोटी बहन विधानसभा के सभी सम्माननीय मतदाताओं से अपील करती हूं जैसा आशीर्वाद और साथ आपने देवव्रत भैया को दिए हैं उतना ही आशीर्वाद और साथ नरेंद्र सोनी को दे क्योंकि दोनों पार्टी ने विकास को पीछे करके जातिवाद को आगे किया है जो कि गलत है क्षेत्र की जनता के लिए यह एक सोचनीय विषय है जातिवाद और योग्यता में योग्यता का चुनाव हो ताकि विकास कार्य रूके ना l विपक्ष के हैसियत से आज वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी हो या कांग्रेस प्रत्याशी समस्याओं से जूझते हुए यह संघर्ष करते हुए सड़क पर कब दिखे हैं वास्तविक लड़ाई शर्तों पर नहीं होती आज जो 24 घंटे में जिला बनाने का वादा किया जा रहा है अगर कांग्रेस पार्टी जिला बनाने के बाद जनता के बीच आते तो उनको इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती शर्तों पर ही विकास करेंगे बड़े सोच के व्यक्ति नहीं होते हम रहेंगे तो सड़क की लड़ाई लड़ेंगे जनता के बीच रहेंगे जातिवाद की राजनीति करने वाले स्वयं बताएं कि वह अपने समाज के लिए क्या किए और अन्य समाज के लिए उनका क्या योगदान रहा जिसका परिणाम सीधा नुकसान क्षेत्र  की आम जनता को हो रहा है जाति वर्ग से हमें कोई समस्या नहीं है विधानसभा की जनता से अपील है जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी की योग्यता को गंभीरता से शिक्षा दीक्षा योग्यता और उनके संघर्ष को देखकर ही अपने स्वविवेक से निर्णय ले l एक जाति विशेष को अवसर भी मिला लेकिन वह अपने समाज के लोगों को लाभ दिलाने में असमर्थ रहे अब निर्णय आपके ऊपर है कि आप को जातिवाद के भंवर में फंसकर क्षेत्र के विकास को रोकना चाहते हैं या एक प्रगतिशील सोच योग्य उच्च शिक्षित सामान्य परिवार से प्रत्याशी का चयन  कर क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाते है l

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET