जोगी कांग्रेस की पत्रवार्ता का स्थानीय पत्रकारों ने किया बहिष्कार
00 रेणु जोगी, अमित जोगी व प्रमोद शर्मा की थी वार्ता
00 पत्रकारों ने उपेक्षा के कारण लिया बहिष्कार का निर्णय
खैरागढ़. उपचुनाव में बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच गुरूवार को खैरागढ़ के स्थानीय पत्रकारों ने जोगी कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई पत्रवार्ता का बहिष्कार कर दिया. बहिष्कार को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि उपचुनाव में लगातार जोगी कांग्रेस के द्वारा उपेक्षा के कारण आयोजित पत्रवार्ता के बहिष्कार का निर्णय लिया गया. बता दे कि आज शाम 4 बजे जनता कांग्रेस जोगी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी व बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा का खैरागढ़ आगमन हुआ और ईतवारी बाजार स्थित जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.महेश मिश्रा के निवास स्थान में पत्रवार्ता का आयोजन किया गया था जहां स्थानीय पत्रकारों को बुलाया गया था. जिसके बाद उपेक्षा का आरोप लगाते हुये स्थानीय पत्रकारों ने जोगी कांगे्रेस द्वारा आयोजित पत्रवार्ता का बहिष्कार कर दिया.