खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ की बैठक सम्पन्न छत्तीसगढ़ शासन के राज्यमंत्री शैलेश नितिन दिवेदी रहे बैठक में उपस्थित आज छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ राजनांदगांव अपनी विभिन्न मांगो सहित बैठक आयोजित किया जिसमे प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के राजनैतिक सलाहकार श्री विनोद वर्मा जी , राज्य मंत्री शैलेश नितिन दिवेदी जी , डॉ राकेश गुप्ता जी , श्री नितिन सिन्हा जी, श्री विनय सील जी संघ के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चंदेल संघ सचिव श्री कृष्ण कुमार सोनी जी एवं संघ के सदस्य उपस्थित रहे , अध्यक्ष महोदय ने निजी स्कूलों की करीब 6 मांगो का ज्ञापन सौपा जिस पर उपस्थित अतिथियों ने तत्परता दिखते हुए उचित निर्णय लेने का वादा किया है , संघ की मांग पर आने वाले सत्र से निजी स्कूलों को भी पुस्तके विकासखंड स्तर से प्रदान कराने , मान्यता नवीनीकरण जून से पहले दिलाने , RTE में कक्षा 9 – 12 की प्रतिपूर्ति राशि एक हफ्ते में दिलाने तथा वर्तमान में जितने स्कूलों की प्रतिपूर्ति राशि बाकी है को जल्द दिलाने , बिना TC जो RTE के बच्चे अन्य स्कूलों में चले गए है उनको आगमी सत्र से पुनः सम्बंधित स्कूलों में भेजने का वादा किया है , कुल मिला के अध्यक्ष महोदय श्री राजेंद्र सिंह चंदेल जी के नेत्तृत्त्व में आज राजनांदगांव जिले के निजी स्कूलों को भविष्य में बहुत फायदा होगा , बैठक का सञ्चालन सचिव कृष्ण कुमार सोनी ने किया