

खैरागढ- भाजपा चुनाव कार्यालय में उन उपचुनाव प्रभारी पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार के डर से घोषणा पत्र जारी कर रही है।जबकि प्रदेश सरकार को अपनें तीन वर्षो का रिर्पोट कार्ड प्रस्तुत कर जनता के पास जाना था। उपचुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री छह दिन यहां आने वाले है।
इससे यही समझ आ रहा है कांग्रेस का होमवर्क ठीक नहीं है। प्रदेश सरकार पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाते ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल जनता को ठगने का काम कर रही है। रोजगार के वादे फेल हो गए पांच लाख के आंकडे? केवल कागजी साबित हुए। विधानसभा में सरकार 24 हजार के आंकड़ों पर आकर सिमट गई। 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर प्रदेश के 10 लाख युवाओं को 39 महीनों से तरसा रही है।
सरकार का कोई विजन नहीं दिख पाया
बेरोजगारी दर कम होने का दावा कर युवाओं के साथ मजाक कर रही है। नियमितीकरण का वादा फेल हो चुका है संविदा कर्मी हड़ताल में डटें है। विपक्ष के रिर्पोट में 15 साल के कार्य है। जबकि पिछले तीन साल में सरकार का कोई विजन नहीं दिख पाया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रंात सिंह ने विधानसभा में पूर्व सरकार के 15 सालों में किए गए कार्यो को सामने रखते कहा कि सिंचाई, स्वास्थ्य सड़क पेयजल की बड़ी सुविधा रमन सरकार की देन है।प्रचार के दौरान मतदाताओं का रूझान भी भाजपा के पक्ष में मिल रहा है। साढे तीन साल में कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ नहीं है हार के डर से घोषणा पत्र जारी कर लालच दे रही है। सिंह ने कहा कि भाजपा घर-घर पहुंच रही है। रमन सिंह के विकास कार्यो के देन से ही क्षेत्र में विकास हो पाए। बैताल रानी घाटी, शहर में जल स्तर बढ़ानें बनाए गए स्टापडेम, विवि का विकास, सड़क भवनों का निर्माण सिंह की देन है।