खैरागढ/खैरागढ़िया गोठ:विधानसभा उपचुनाव के पहले प्रशासन ने खैरागढ़ एसडीएम लवकेश ध्रुव का तबादला कर दिया है. बता दें कि लवकेश इससे पहले छुईखदान ब्लॉक में अपनी सेवाएं दे चुके हैं इनका छुईखदान से खैरागढ़ ब्लॉक में स्थानांतरण हुआ। जहां इन्होंने खैरागढ़ ब्लॉक में बेहतर प्रशासनिक सेवा की है इनके कार्यकाल में यहां के जनता हमेशा खुश रहे हैं।
बहरहाल खैरागढ़ एसडीएम लवकेश ध्रुव को प्रशासनिक सेवा अंतर्गत डिप्टी कलेक्टर राजनांदगांव से डिप्टी कलेक्टर दुर्ग के लिए आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है.उसके बदले में डिप्टी कलेक्टर राजनांदगांव के टंकेस्वर प्रसाद साहू को खैरागढ़ एसडीएम के रूप में आगामी आदेश तक पर्यत किया गया है।