
अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन जीवन उसी का महान है जो दूसरों के लिए भी काम आए। इस पावन संदेश को पुरित करने *सतनाम ब्लड डोनेशन फाउंडेशन व जिला रक्तवीर संगठन संघ राजनांदगांव* के संयुक्त नेतृत्व में बलिदानी राजा गुरू बालक दास जी के शहादत दिवस के स्मृति में रक्तदान बनेगा जन अभियान के तहत आज ग्राम ठेलकाडीह (बाजार चौक) में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्र से युवा सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए और 50 यूनिट के उद्देश्य को पूर्ण कर 52 यूनिट रक्त प्राप्त करने में सहभागी बने। इसके लिए उन रक्तवीरो बधाई। सहभागी साथीगण आयोजन कर्तागण- अध्यक्ष श्री संदीप सिरमौर, उपाध्यक्ष श्री रमेश महिलांगे, महासचिव श्री जेठू मारकंडे, सचिव श्री संजय कुर्रे,कोषाध्यक्ष, संतोष तोड़े *जिला रक्तवीर संगठन संघ* से संरक्षक श्री यूनुस कोरैशी जी ,जिलाध्यक्ष श्री फनेन्द्र जैन जी ,जिलाउपाध्यक्ष श्री रघुनाथ वर्मा ,नागेश यदु जी ,कोषाध्यक्ष श्री हेमलाल साहू जी,जिला मीडिया प्रभारी श्री नरेन्द्र सिंह जी,शिविर प्रभारी श्री डॉ संजय वर्मा जी,खैरागढ़ प्रभारी श्री पारस वर्मा जी,सोशल मीडिया प्रभारी श्री होमेश जांगड़े जी,एंव फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य कंचन देशलहरे, अश्वनी बारले, जिंतेंद्र खेलवर, जितेन्द्र गेन्द्रे, चेलक कुर्रे, मनहरण देशलहरे, गणेश मारकंडे, उमेश कोठले, सूरज भारती, रूपदास खरे, अनिल जांगड़े, सुमन गजेंद्र, मंगेश टंडन, भुषन टंडन, मंगेश टंडन तथा आज राजनांदगांव ब्लड बैंक राजनांदगांव से कंसुलर श्री मोहित साहू जी टेक्नीशियन ओशिन विष्वकर्मा,पुष्पा साहू।
आप सभी साथियों को फाउंडेशन की ओर से आभार
????????????????????????