[the_ad id="217"]

छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के तत्वाधान में शिक्षा प्रवेश भर्ती प्रक्रिया हेतु प्राथमिक विभाग माध्यमिक बिहार और हाई स्कूल विभाग में साक्षात्कार पूर्ण कर रिक्त शिक्षकों की नियुक्ति स्कूलों में दे दी गई है।

छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के तत्वाधान में आज शिक्षक प्रवेश प्रक्रिया हेतु प्राथमिक , माध्यमिक और हाई स्कूल तीनो वर्गों के लिए साक्षात्कार आदरणीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चंदेल के कुशल नेत्तृत्व में पूर्ण हुवा , शिक्षक प्रवेश परीक्षा में 1075 अभ्यर्थियों में परीक्षा दिलाया जिसमे से प्राथमिक के लिए 261 , माध्यमिक के लिए 193 और हाई स्कूल के लिए 89 सलेक्टेड अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया था सभी का साक्षात्कार लेने हेतु 10 सदस्यी कमिटी बनायीं गयी , तीनो वर्गों में साक्षातकार के पश्चात् 213 शिक्षकों का चयन कमिटी द्वारा किया गया सभी 213 शिक्षक सर्व गुण सम्पन्न है किसी भी शिक्षक में किसी भी तरह की कमी नहीं है , 70 अभ्यर्थियों को विभिन्न स्कूलों को जोइनिंग दे दी गयी है , बाकि के लिए आप सभी से निवेदन कृपया यदि आपको स्कूल में शिक्षकों की आवश्यकता हो तो अपना रिक्त संख्या भेजे ताकि उक्त सलेक्टेड टीचर्स को आप तक पहुंचाया जा सके , उक्त सभी कार्य में संघ के उपाध्यक्ष द्वय श्री राजेश देवांगान , श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष श्री सुरेश चौरे सहसचिव श्री मनोहर सोनवानी और वेद विज्ञान विद्या मंदिर के पुरे स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा , छत्तीसगढ़ निजी स्कूल संघ सचिव कृष्ण कुमार सोनी आप सभी का आभार मानते हुए संघ की तरफ से हार्दिक धन्यवाद देती है

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET