छुई खदान कांग्रेस कार्यालय में पधारे आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने कार्यकर्ताओं द्वारा शराब दुकान के निकट चखना दुकान एक ही व्यक्ति द्वारा चलाने को लेकर शिकायत की जिस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्होंने इस चखना दुकान को तत्काल हटाने का आदेश दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार छुई खदान शराब दुकान के निकट एक ही व्यक्ति द्वारा लंबे समय से नगर पंचायत पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग के संरक्षण से चखना दुकान लगाया जा रहा है जिसको लेकर युवा कांग्रेस छुईखदान के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आबकारी मंत्री को अवगत कराया गया जिस पर मंत्री ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इस चखना दुकान को तत्काल हटाने का आदेश दिया वही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आबकारी मंत्री ने कहा कि खैरागढ़ विधानसभा चुनाव हम लंबी लीड से जीतेंगे जीत के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा एवं उनके द्वारा किए गए कार्य ही काफी है।
