[the_ad id="217"]

नरेंद्र सोनी को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने घोषित किया खैरागढ़ का प्रत्याशी

नरेंद्र सोनी को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने घोषित किया खैरागढ़ का प्रत्याशी

खैरागढ़ विधान सभा की जनता सत्ता-बल, बाहुबल और धन-बल को नकारके पृथक खैरागढ़ ज़िला के निर्माण की माँग को लेकर स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देगी- JCCJ

उप-चुनाव का संचालन सरदार जरनैल सिंह भाटिया करेंगे, उनके मार्गदर्शन में खैरागढ़ विधान सभा की 7 ज़ोनों के लिए प्रदेश से 22 प्रभारी नियुक्त किया- JCCJ

दिनांक 23 /3/ 2022

डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा JCCJ केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने श्री नरेंद्र सोनी जी को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

विष्णु लोधी ने कहा राजकुमारी सृष्टि सिंह जी जो कि देवव्रत सिंह की छोटी बहन है का मानना है कि वे अपने उम्र में छोटे बच्चों की ज़िम्मेदारियों के कारण व्यक्तिगत तौर पर विधायक के रूप में खैरागढ़ की जनता के साथ न्याय नहीं कर पाएँगी किंतु अपने पति श्री नरेंद्र सोनी के “सारथी” के रूप में जनता का आशीर्वाद माँगने के लिए उनके लिए अपने परिजनों के संग पूरी तन्मयता के साथ प्रचार करेंगी।

विष्णु लोधी ने कहा कांग्रेस सरकार के द्वारा पिछले वर्ष चार नए जिलों की घोषणा की गई जिसमें सारंगढ़, मनेंद्रगढ़, सकती और मोहला मानपुर शामिल है परंतु नगरी निकाय चुनावों के दौरान वादा करने के बावजूद इन चारों ज़िलों से बड़े खैरागढ़ के साथ भेदभाव करते हुए उसे जिला नहीं बनाया गया है।

श्री नरेंद्र सोनी ने एक आम नागरिक के रूप में पृथक “खैरागढ़ जिला बनाओ आंदोलन” का बड़ी कुशलता के साथ नेतृत्व किया है। वे खैरागढ़ के साल्हेवारा के दूरस्थ इलाक़ों से लेकर गंडई, छुईखदान और खैरागढ़ के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ पृथक जिला बनाने के लिए कई महीनों तक धरने पर बैठे पर रहे और पूरे विधानसभा क्षेत्र में मोटर साइकल पर चलके जन-जागरण यात्रा करके लगातार पृथक खैरागढ़ बनाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं।

इस संदर्भ में यह खुलासा करना भी आवश्यक है कि दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दलों के खैरागढ़ राज परिवार पर अभूतपूर्व दबाव और प्रलोभन के बावजूद श्री नरेंद्र सोनी ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है क्योंकि उन्हें पूरा विश्वास है कि खैरागढ़ विधान सभा की जनता सत्ता-बल, बाहुबल और धन-बल को पुनः नकारते हुए स्वतः खुले मन से पृथक खैरागढ़ ज़िला के निर्माण की माँग को लेकर स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह जी को अपनी सच्ची और भावभीनी श्रद्धांजलि देगी।

विष्णु लोधी ने कहा जेसीसीजे के स्थानीय कार्यकर्ताओं की मंशा, खैरागढ़ राज परिवार के गौरवशाली निस्वार्थ जनसेवा की विरासत को आगे बढ़ाने और पृथक खैरागढ़ ज़िला के निर्माण के उद्देश से संसदीय बोर्ड ने श्री नरेंद्र सोनी को अपना प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है।

नामांकन-
श्री नरेंद्र सोनी 24 मार्च को दोपहर 12:00 बजे विधायक दल के नेता श्री धर्मजीत सिंह, पार्टी सुप्रीमो डॉक्टर रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, विधायक श्री प्रमोद शर्मा, पूर्व मंत्री डॉक्टर हरिद्वार भारद्वाज, केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष श्री तिलक राम देवांगन, संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री जरनैल सिंह भाटिया, लोकसभा प्रभारी श्री जय प्रकाश लोधी, कोर कमेटी सदस्य श्री संजीत ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लोकनाथ भारती और श्री लक्ष्मण डहरे, ज़िला अध्यक्ष श्री विष्णु लोधी, अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप साहू, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका पॉल, जोगी छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि चन्द्रवंशी मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानु नायक, शहर अध्यक्ष श्री शमशूल आलम समेत सैकड़ों जोगी कांग्रेसियों के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

चुनाव संचालन-
खैरागढ़ उपचुनाव संचालन समिति हेतु विधान सभा क्षेत्र में संसदीय मंडल द्वारा सरदार श्री जरनैल सिंह भाटिया को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया जाता है। उनके मार्गदर्शन में विधान सभा को 7 ज़ोन और 22 सेक्टरों में बाँटकर प्रत्येक ज़ोन/ सेक्टर में निम्नानुसार चुनाव-प्रभारी नियुक्त किए गए हैं-

  1. श्री विष्णु लोधी ,श्री लोकनाथ भारतीय एवं श्री नवीन अग्रवाल (खैरागढ़ ग्रामीण);
  2. श्री भगत सोनी, श्री सिमकर गुरुजी एवं श्री सुरेन्द्र ठाकुर (खैरागढ़ शहर);
  3. श्री संजीत ठाकुर, श्री धीरज सिंह एवं श्री अश्विनी यदु (सालहेबहरा);
  4. डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन, डॉक्टर अमीन खान एवं श्रीमती रुकमणि साहू (छुईखदान नगर);
  5. श्री जयप्रकाश लोधी, सरदार जसपाल छाबड़ा, श्री ओमु दीवान एवं श्री सत्येंद्र लहरे (छुईखदान ग्रामीण);
  6. डॉक्टर अनामिका पाल, श्री सुनील केशरवानी, श्री आशीष जैन एवं श्री सनी होरा (गंडई शहर);
  7. श्री प्रदीप साहू, श्री लक्ष्मण डहरे, श्री डोमन दास देशलहरा एवं श्री टेकसिंह चंदेल (गंडई ग्रामीण)।

चुनाव आयोग को शिकायतों एवं वित्तीय ब्यौरा देने की जवाबदारी अधिवक्ता श्री बिशंबर गुलहरे (ज़िला अध्यक्ष- बिलासपुर), अधिवक्ता श्री भगवानु नायक (मुख्य प्रवक्ता) और अधिवक्ता श्री आशीष उपाध्याय (ज़िला अध्यक्ष- रायगढ़)

उपरोक्त समस्त प्रभारी अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करेंगे और पार्टी का प्रचार अभियान संचालित करने हेतु उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान करेंगे।

विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET