गंडई नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये लाय गय अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा अध्यक्ष के पक्ष में 04 वोट विपक्ष में 11 वोट पड़ने से bjp अध्यक्ष पद गवा बैठी l बता दे कि यहाँ bjp कांग्रेस के 07 -07सदस्य थे bjp ने निर्दलीय श्री श्यामपाल ताम्रकार को समर्थन देकर अध्यक्ष बनाया था l परन्तु 22 माह में ही अध्यक्ष के खिलाफ bjp पार्षदो ने ही मोर्चा खोल अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन दे दिया l इस तरह नगर पंचायत छुईखदान के बाद गंडई भी हाथ से निकल गई l अब नगरीय सत्ता से बेदखल होने का जनता क्या अर्थ निकालती है ये आने वाले विधानसभा उपचुनाव में देखने को मिलेगा l
सरस्वती संकेत न्यूज़ से बलदाऊ सोनी