पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह एवं संजय महोदवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही के क्रम मे थाना प्रधारी, निरीक्षक श्री नीलेश पाण्डेय के हमराह पुलिस टीम द्धारा कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 17-03-22 को पुलिस पार्टी को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर कि एक व्यक्ति इतवारी बाजार मे पान ठेला के पास थैला मे अवैध रुप से बिक्री हेतु शराब रखा है कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस द्धारा रेड कार्यवाही कर आरोपी भारत निषाद पिता कन्हैया निषाद उम्र 29 साल साकिन बिजलदेही थाना खैरागढ़ जिला राजनंादगांव को हिरासत मे लेकर उसके कब्जे से 30 पौवा 5-400 लीटर कीमती 2400 रुपये जप्त कर आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 181@2022 धारा 34 (¼2½ आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को जेल भेजा गया ।