- जालबांधा क्षेत्र का अवैध शराब बिक्री करने वाला सरगना के खिलाफ पुलिस चौकी जालबांधा की कार्यवाही*
- ग्राम बिजलदेही जालबांधा का आदतन शराब कुचिया हुआ गिरफ्तार |
- अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध आगे भी जारी रहेगा कार्यवाही।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा की मार्गदर्शन पर पुलिस चौकी जालबांधा स्टाफ के संयुक्त टीम के साथ जालबांधा क्षेत्र के ग्राम बिजलदही के अवैध शराब बेचने वाला कुचिया से बिक्री करते शराब जप्त किया गया जिसमें आरोपी कृष्णा धनकर पिता बल्लू धनकर उम्र 36 वर्ष निवासी बिजलदही जालबांधा से अपनी होटल में अवैध रूप से एक सफेद बुरी में 35 पव्वा देसी प्लेन शराब रखा हुआ मिला जिसे जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय खैरागढ़ मैं जुडिशल रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में , उप निरीक्षक पवन पटवा प्रधान आरक्षक आशुतोष सिंह ठाकुर रामदयाल सेन आरक्षक संदीप वर्मा महिला आरक्षक लक्ष्मी सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

