

खैरागढ़— छ ग शासन उच्च शिक्षा विभाग परिक्षेत्र स्तरीय खो खो महिला प्रतियोगिता का आयोजन डोंगरगांव कालेज में संपन्न हुआ जिसमें खैरागढ़ कालेज उपविजेता रही । टीम मैनेजर जे के वैष्णव ने जानकारी दी कि खैरागढ़ कालेज की उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम क्वाटर फाइनल में कमला देवी महिला कालेज राजनांदगांव को एवं सेमीफाइनल में डोंगरगढ़ कालेज को शानदार प्रदर्शन से हराकर फाइनल पहुंची । फाइनल मैच में खैरागढ़ एवं डोंगरगांव कालेज के मध्य रोमांचक मुकाबले में दर्शकों का मन मोहकर खैरागढ़ कालेज उपविजेता रही । ज्ञात हो कि खो खो की नसर्री के तहत तकनीकी पहलुओं पर पारंगत अपनी प्रतिभा के आधार पर हेमलता निषाद , रंजीता यादव , जामनी साहू , रविना मार्कण्डेय आदि छात्राऐं स्कूल टीम से नेशनल स्तर पर खेल प्रदर्शन कर चुकी हैं। उपविजेता टीम को खैरागढ़ कालेज के प्राचार्य डॉ डी के बेलेन्द , प्रो जी एस भाटिया,प्रो जितेन्द्र साखरे ,प्रो आर एल देवांगन क्रीड़ा प्रभारी , छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव सहित स्टाफ के सदस्यों ने बधाई शुभकामनाएं दी है ।