[the_ad id="217"]

समस्त शिक्षक ,सहायक शिक्षक ,व्याख्याता(एल बी) साथियों को सूचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस (राज्य शासन से मान्यता प्राप्त) एक मात्र संघठन ने शिक्षक (एल बी) संवर्ग के सभी साथियों को प्रथम नियुक्ति से सेवा की गणना कर वरिष्ठता, क्रमोन्नति वेतनमान पुरानी पेंशन ,दिए जाने की मांग का समर्थन किया है तथा इस मांग को जोर शोर से शासन के समक्ष रखने का संकल्प लिया है ।

समस्त शिक्षक ,सहायक शिक्षक ,व्याख्याता(एल बी) साथियों को सूचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस (राज्य शासन से मान्यता प्राप्त) एक मात्र संघठन ने शिक्षक (एल बी) संवर्ग के सभी साथियों को प्रथम नियुक्ति से सेवा की गणना कर वरिष्ठता, क्रमोन्नति वेतनमान पुरानी पेंशन ,दिए जाने की मांग का समर्थन किया है तथा इस मांग को जोर शोर से शासन के समक्ष रखने का संकल्प लिया है ।
छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस की प्रांतीय कार्यकारिणी जिला ,संभाग एवम् राज्य पदाधिकारियों की वार्षिक आय व्यय एवम् निर्वाचन संबधी एवम् अन्य विषयों पर चर्चा हेतु दिनांक 27 मार्च 2022 को समय 12बजे पुराना मंत्रालय के पास स्वस्थ कर्मचारी संघ के कार्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष माननीय अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक होगी ।
अतः इसे पूर्व समस्त शिक्षक (एल बी) संवर्ग के सभी वर्ग के साथी ब्लाक जिला के संघठन से जुड़े और ब्लाक जिला प्रांतीय पदाधिकारी के रूप में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि हमारी मांगों को ताकत मिले ओर हमारा अधिकार हमें मिले ।इसके लिए स्थानीय संघठन के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है ।
इन्हीं आशा और विश्वास के साथ ।
आपका
कमलेश्वर सिंह राजपूत व्याख्याता
प्रांतीय महासचिव छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस 7697832738

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET