राजू अग्रवाल खैरागढ़
छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधान सभा सीट में उप चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया है इसी के साथ कांग्रेस ,भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल करने के लिए उत्साह से जनता तक अपनी बात रख रहे हैं ।दोनों प्रमुख दल कांग्रेस /भारतीय जनता पार्टी ने सम्पन्न नगरपालिका चुनाव में अपना प्रर्दशन दिखा चुके हैं ।जनता दरबार में सत्ता पक्ष कांग्रेस,विपक्ष भारतीय जनता पार्टी को बराबर का अंक लेकर दोनों दल को मुस्किल में डाल दिया ।
सम्पन्न चुनाव नगरीय चुनाव था शहरी क्षेत्र का चुनाव था।
विधान सभा चुनाव का क्षेत्रफल बड़ा है जिसमें वनचल,ग्रामीण क्षेत्र आता है यहां के जनता किसानो कि संख्या अधिक है, वनचल क्षेत्र भी फैला है जहां के जनता का सरकार से अपेक्षा भी काफी रहता है ।अब तक के आंकड़े बताता है कांग्रेस प्रत्याशी चुन के आया है वह वनचल क्षेत्र से ज्यादा मत हासिल किए है। स्पष्ट कर दूं यह विधान सभा खैरागढ़ के लिए लिखा हूं ।
भारतीय जनता पार्टी शहरी क्षेत्र में वोट हासिल ज्यादा करता है ।
दोनों दल से प्रत्याशी घोषणा कर दे
प्रत्याशी को समय ज्यादा मिलेगा मतदाता से सम्पर्क के लिए ।
चुनाव ❤️ दिलचस्प होगा तय है कांग्रेस से संगठन, मुख्यमंत्री ,मंत्री,सभी प्रत्याशी को जीताने में लग जाएंगे अपने किए कामों को जनता तक पहुंचाएंगे यह भी किसानों को बताएंगे उपज का दाम बढ़कर दिया जाएगा ।
इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रचार में उत्तर प्रदेश से योगी आदित्यनाथ भी प्रचार में आ रहे है ।
चुनाव में मतदाताओं को समझाने कि बात नहीं है मतदाता , हित समझते हैं । डाक्टर रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे ।