रक्तदान के लिए जन-जन को जागरूक करना एवं आपातकालीन परिस्थिति में रक्त की कमी को पूरी करने के लिए आज स्वामी विवेकानंद युवा संगठन ग्राम बढ़ईटोला (बलदेवपुर) खैरागढ़ में होली मिलन पर्व के उपलक्ष में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया था जिसके अध्यक्ष श्री पेखलाल वर्मा, उपाध्यक्ष विश्राम वर्मा, सचिव श्यामसुंदर साहू, सह सचिव विजय वर्मा, कोषाध्यक्ष परसराम साहू, उपकोषाध्यक्ष डाॅकेश्वर साहू, संयोजक युवराज सिरमौर, सह संयोजक दुवासू साहू, मार्गदर्शक डॉ रजनीश साहू के द्वारा कार्यक्रम किया गया जिसके मार्गदर्शन मे जिला रक्तवीर संगठन संघ राजनांदगांव के संरक्षक श्री यूनुस कुरेशी जी,अध्यक्ष श्री फनेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ वर्मा, सह सचिव श्री संजय कुर्रे, मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र सिंह, सोशल मीडिया प्राभारी हेमेश जांगड़े श्री शुभम देवांगन शिविर प्रभारी श्री डॉ संजय वर्मा जी के नेतृत्व में आज 42+ रक्तदान जिला अस्पताल राजनांदगांव से मेडिकल कंसुलर श्री जगदीश सोनी जी टेक्नीशियन उषा बोरकर, साधना पाल,रसिक लाल रायचा, कुमारी खिलेश्वरी पटेल,कु कुनिका निषाद, डॉ अमन साहू के प्रयास से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें जिला रक्तवीर संगठन संघ राजनांदगांव का उद्देश्य है कि समाज में आज रक्तदान की भारी कमी हो रही है जिसके कारण सभी समितियों का एक जिला संगठन का निर्माण कर गांव गांव में लोगो को जागरूक किया जा रहा कि आप रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिसा ले जिससे हर ओ मरीज को आसानी से ब्लड मुहिया करा सके।