मोबाईल दुकान की आड़ में सट्टा-लिख रहे थे आरोपी
दो आरोपियों से कुल 1970 रूपये व सट्टा-पट्टी जप्त
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमान संतोष सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में ठेलकाडीह पुलिस द्वारा अवैध जुआ-सट्टा का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में दिनंाक 10.03.2022 को ग्राम ठेलकाडीह में महरूमकला रोड में स्थित साहू मोबाईल दुकान में रेड कार्यवाही कर मोबाईल दुकान की आड़ में अंकों पर रूपये-पैसों का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहे दो आरोपी हेमंत कुमार साहू पिता त्रिलोचन साहू उम्र 28 वर्ष तथा पीयूष कुमार साहू पिता त्रिलोचन साहू उम्र 18 वर्ष साकिनान ग्राम कांकेतरा पुलिस चौकी चिखली, थाना कोतवाली, जिला राजनंादगां को रंगे हाथ पकड़े गये। सटोरियों के कब्जे से सट्टा पट्टी तथा नगदी रकम क्रमश‘ 950 व 1020 रूपये जप्त कर अप0क्र0 72/2022, 73/2022 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है तथा पृथक से आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुरेश सिंह राजपूत, आरक्षक सुरेन्द्र सिन्हा, बिजेश साहू की भूमिका सराहनीय रही।

