खैरागढ़ ब्लॉक के वनांचल ग्राम देवरी में संचालित केजऊराम चौरे स्मृति विद्या मंदिर देवरी के शिक्षकों की मेहनत फिर से रंग लाई है ।सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में स्कूल में तैयारियों के साथ-साथ बच्चों को परीक्षा की तैयारी कर सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र छात्राओं में से 25 बच्चों का चयन सैनिक स्कूल में हुआ है ।पूर्व में भी लगातार चौरे स्कूल के बच्चों का चयन प्रयास स्कूल आर एम एस ए व अन्य परीक्षाओं में बच्चों का प्रवेश हेतु चयन होता रहा है इस वर्ष भी वहां के शिक्षक शिक्षिकाओं व उनके पालकों का सराहनीय योगदान रहा है ।परीक्षा के परिणाम इसी महीने के पहले सप्ताह में घोषित किए गए। जिसमें सैनिक स्कूल अंबिकापुर के लिए हेमकरण साहू ,दीपांशु, कोनिका मेश्राम, हिमांशु साहू ,भुनेश्वर, गिरीश नेताम , सोहन कंवर, अदिति देवांगन, वा आयुष वर्मा ने चयन परीक्षा पास की है ।सैनिक स्कूल द्वारा अन्य छात्रों की सूची बाद में घोषित की जाएगी घोषित सूची के छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में किए जाने के बाद सैनिक स्कूल में पढ़ाई शुरू होगी ।देवरी में संचालित स्कूल के सभी छात्र ग्रामीण इलाकों से आते हैं। और सभी मध्यम व गरीब परिवारों से हैं ।स्कूल शिक्षकों द्वारा बच्चों को सैनिक स्कूल चयन परीक्षा के लिए विशेष तैयारी कराई जाती है। छात्र छात्राओं के लिए चयन परीक्षा में सफल होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश कुमार भूआर्य, बीआरसी भगत सिंह, संकुल समन्वयक चंद्रशेखर गुनी,नोडल अधिकारी सतीश टाडेकर ,सरपंच केजराम साहू, उपसरपंच मानिक टंडन, सचिव नाज़नीन नियाजी ,साला समिति अध्यक्ष नारायण वर्मा, प्राचार्य अंगद वर्मा, व स्कूल के डायरेक्टर सुरेश कुमार चौरे वर्तमान में सुरेश कुमार चौरे निजी विद्यालय संघ के कोषाध्यक्ष हैं ने बच्चों के चयन परीक्षा पर सफल होने पर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
