[the_ad id="217"]

राज्य का बजट निराशाजनक,आंदोलन कर रहे कर्मचारियों की अनदेखी व युवाओं को किया निराश- नीलेश यादव प्रदेश महासचिव श्रमिक विकास संगठन (आप)

आज पेश हुए राज्य का बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद निराशाजनक बजट है।सरकार के अपने वायदे के अनुसार अपने चौथे बजट कोई भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के लिए कोई पहल नहीं की, युवा मितान क्लब केवल एक झुनझुना मात्र है।

सरकार के युवाओं के साथ किये अपने वायदे के अनुसार युवाओं के रोजगार की खातिर सरकार का कोई प्रयास दिखायी नही दिया गया । जबकी प्रदेश मे विभिन्न विभागों मे नौकरी के लाखों पद रिक्त है इसके बाद भी इन पदों में भर्ती के लिए कुछ नहीं किया गया, सरकार मुफ्त में फार्म भरने की बात तो कह रही है पर वैकेंसी नहीं निकाल रही अज़ीम खान ने कहा जब वेकेंसी हि नहीं निकाल रही है सरकार तो मुफ्त मे फार्म किसका भरे।

वही पुराने स्कूलों में रंग रोगन कर आत्मानन्द स्कूल खोले जा रहे हैं लेकिन उन स्कूलों मे भी शिक्षको की कमी है, वही पुराने स्कूलों को सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है न हीं इन स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक है,और न हि स्कूलों की सही मरम्मत करवाई जा रही है, आज बच्चे इन स्कूलों मे जान हथेली पर रख पढ़ाई करने को मजबूर है।

आज हर वर्ग के कर्मचारी आंदोलन कर रहे है परन्तु इस बजट में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने की दिशा में कोई पहल सरकार ने नहीं दिखाई,इसी प्रकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन,पुलिस परिवार, विद्या मितान, ITI मेहमान प्रवक्ता, सचिव संघ, ग्रँथपाल, दिवंगत पंचायत शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति, व्यावसायिक कम्प्यूटर प्रशिक्षकों और आंशिक सफाई कर्मियों की मांगों पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया, महिलाओं के हित में कोई अपेक्षित निर्णय नहीं लिया गया। चुनाव नजदीक है इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें थी कि बजट में कुछ खास होगा । युवाओं को काफी उम्मीद थी, परन्तु उन्हे भी निराशा हाथ आई।

नीलेश यादव
प्रदेश महासचिव श्रमिक विकास संगठन छत्तीशगढ़ (आप)

9907302288

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET