दिनांक 08/ 3 /2022 को थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ एवम थाना प्रभारी खैरागढ़ के द्वारा थाना खैरागढ़ में इलाका हाजा के ग्राम कोटवारों का पुलिस जन चौपाल एवम ”निजात अभियान ” के तहत मीटिंग लेकर एसडीओपी एवम थानाप्रभारी द्वारा आने वाले होली पर्व एवम विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण करने हेतु किन किन बातों को ध्यान रखना है के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, तथा निजात अभियान के तहत सभी कोटवारों को अपने अपने क्षेत्रों में नशीली दवा ,गांजा विक्रेताओं पर नज़र रखने हेतु समझाइस दिया गया ।साथ ही महिला दिवस के अवसर पर महिला कोटवारों का सम्मानित किया गया।


