- मेडिकल कॉलेज अधीक्षक को श्री मरकाम के स्वास्थ्य पर उचित ध्यान देने के लिए किया निर्देशित
- परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद करने का दिया आश्वासन
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार श्री धुरवाराम मरकाम के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलने पर तत्काल उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती होने के संज्ञान में आते ही अधीक्षक को उनके स्वास्थ्य पर उचित ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने श्री मरकाम के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। डॉक्टर ने बताया कि हॉस्पिटल में भर्ती करने के बाद स्वास्थ्य में सुधार आया है। अभी भी उनके स्वास्थ्य के संबंध में टेस्ट किए जा रहे हैं। इस दौरान नायब तहसीलदार ने हॉस्पिटल में उनके परिजनों से चर्चा कर जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।