शिक्षक कर्मचारियों के सयुक्त मोर्चा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली ,महगांई भत्ता बढ़ाने एवम् क्रमोन्नति हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री। भूपेश बघेल के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)श्री लवकेश ध्रुव एवम् श्री शैलेन्द्र वर्मा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष खैरागढ़ को ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा 1 नवम्बर 2004 के बाद नियुक्ति कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन पेंशन योजना लागू करने की नीति बनाई गई। जिसका परिणाम सुखद नहीं रहा क्योंकि,जो भी कर्मचारी सेवानिवृत हो रहा है उन्हें ना तो ग्रेज्यूटी का लाभ मिल रहा है और ना ही अवकाश का नकदी कारण किया जा रहा है ।नवीन पेंशन के तहत कर्मचारी का जो अंशदान की गई कटौती से जमा राशि को भी पूरा वापस नहीं नहीं दिया जा रहा है । कई हमारे साथी जो अभी अभी रिटायरमेंट हुए है उन्हें मात्र 1200से 1500तक मासिक पेंशन मिलेगी जो की उंट के मुंह में जीरा के समान होगी क्योंकि कई सरकार अपने यहां निराश्रित वृदध को 2000से अधिक पेंशन दे रहे है ।
देश ही कई राज्य सरकारों यथा राजस्थान, पंजाब , पश्चिम बंगाल ,महाराष्ट्र ,झारखंड आंध्रपदेश ,दिल्ली आदि के अपने अपने राज्यो में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की घोषणा कर दी है ।केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 31% महगांई भत्ता दे रहें परंतु राज्य सरकार अभी भी 16% दे रहे है ।
राज्य के समस्त कर्मचारियों को क्रमोन्नति का लाभ दे रहे है वहीं शिक्षक (एल बी) को नहीं दिया जा रहा है ।अतः ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को 2022 के बजट में इन सब मांगो को पूर्ण करने मांग की गई
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव,श्री कमलेश्वर सिंह ,महामंत्री श्रीमती निगार अंजुम छत्तीसगढ़ शिक्षक एम्योचर एसोसियशन के ब्लाक अध्यक्ष अनुराग सिंह छत्तीसगढ़ प्रदेश ,शिक्षक कल्याण संघ के ब्लाक अध्यक्ष मानस साहू ,शिक्षक काग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष विभाष पाठक ,संजय श्रीवास्तव,योगेन्द्र करमहे महेश साहू , गिरिवर कोसरे ,गुंजन सिंह ,राधेश्याम कृष्ण ,नंदलाल विस्कर्मा ,सविता यादव, करुणा सिंह ,अनिल पुलताष्य,पुकेश्चर निषाद विशाल ठाकुर बंशीलाल वर्मा ,आदि उपस्थित रहे ।


