“पिगुवा समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार पीगुवा को कमलेश्वर सिंह ने पत्र लिखकर क्रमोन्नति की मांग की “
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न कर्मचारी संघ के संगठनों की 14 सूत्रीय मांगो के निराकरण हेतु छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिगुवा की अध्यक्षता में समिति गठित है जिन्होंने राज्य के समस्त कर्मचारी संघो के प्रतिनिधियों के साथ दो दो बैठके लेकर है सभी समस्याओं को ध्यान सुना है और समस्याओं के स्थाई समाधान निकालने के प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया ।प्रमुख सचिव ने कर्मचारियों की जायज़ मांग एवम् अधिकार को पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के प्रमुख सचिव को प्रस्ताव बनाकर सिफारिश करने की बात की है जिसका स्वागत किया गया है।
शिक्षक (एल बी) संवर्ग की महत्वपूर्ण मांग और समस्या वेतन विसंगति को दुर करने का एक ही मात्र उपाय शिक्षक (एल बी) संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि 1998 से एक ही पद में 10 वर्ष पूर्ण तिथि से प्रथम समयमान वेतनमान में उच्चतर वेतनमान का वेतन बैंड एवम् ग्रेड पे यथा सहायक शिक्षक को 9300-34800ग्रेड पे4200शिक्षक को 9300-34800 ग्रेड पे 4400 तथा व्याख्याता को 9300-34800ग्रेड पे4800 दिया जाएं, तथा क्रमशः 20 वर्ष में द्वितीय ,30 वर्ष में तृतीय उच्चतर वेतनमान देने की सिफारिश छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग को प्रेषित करने हेतु श्री कमलेश्वर सिंह प्रांतीय महासचिव छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस ने वन विभाग के प्रमुख सचिव माननीय
श्रीमान मनोज कुमार पिगुवा जी को पत्र लिखा है ।
इस मांग का समर्थन संघ के जिलाध्यक्ष श्री बंशी बिहारी बनाफर जाजी शक्ति ,श्री अनूंज्य वैश्य बिलासपुर , प्रदेश सचिव श्री कमलेश पटेल ,श्री संतोष जायसवाल जिला सचिव रायगढ़ श्री द्वारिका पटेल जिला अध्यक्ष महासमुंद ,जावेद खान संभागीय उपाध्यक्ष गरियाबंद ,दीपक राय संभागीय सचिव जगदलपुर ,प्रदीप कांकेर जिला सचिव ,शैली सिंह संभागीय सचिव दुर्ग बालोद ,शशिभूषण शर्मा संभागीय उपाध्यक्ष दुर्ग ,स्वराथ जायसवाल जिलाध्यक्ष मुंगेली ,जयप्रकाश साहू ,भावना वैष्णव संभागीय उपाध्यक्ष राजनादगांव ,
मो,जाकिर ,संजय कैवृत कबीरधाम डॉ संजय सिंह, नितेश पांडे अंबिका पुर , अनिल सिंह जुनेद खान प्रदेश सचिव सुनील कुमार गुनी ,अजय राजपूत श्री विभाष पाठक आदि ने समर्थन किया ।
[the_ad id="217"]
पिगुवा समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार पीगुवा को कमलेश्वर सिंह ने पत्र लिखकर क्रमोन्नति की मांग की “
[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]