आरोपी:-
पृथ्वीराज कोसरे पिता जगतराम कोसरे साल साकिन घुमका थाना घुमका जिला राजनांदगांव छ0ग0 35पौवा देसी प्लेन 25 पौवा मसाला कुल 60 पौवा प्रत्येक में 180 एमएल, बिक्री रकम 2000/- रूपये जुमला 10.800 लीटर l
जुमला कीमती 7300/- रूपये।
दिनांक 02.03.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगॉव श्री संतोष सिंह, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा राजनांदगांव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ श्री दिनेश सिन्हा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी घुमका शशिकांत सिन्हा एवं थाना स्टाफ के थाना घुमका के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले कारोबारियो, कोचियो, पर लगाम लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत् मुखबीर सूचना पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमे आरोपी पृथ्वीराज कोसरे साकिन करेला घुमका थाना घुमका जिला राजनांदगांव छ0ग0 को 35पौवा देसी प्लेन 25 पौवा मसाला कुल 60 पौवा प्रत्येक में 180 एमएल, बिक्री रकम 2000/- रूपये जुमला 10.800 लीटर l
जुमला कीमती 7300/- रूपये।
को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर राजनांदगांव जेल भेजा गया। एवं अन्य आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर प्रतिबंधा तमक कार्यवाही पृथक से की गई उपरोक्त कार्यवाही में थाना घुुमका स्टाफ की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।