खैरागढ़! महाकाल भक्त एसपी नगर वार्ड 8 तुरकारी पारा के द्बारा महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकाल की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी ! महा शिवरात्रि के अवसर पर 1 मार्च को शोभा यात्रा शाम 6 बजे इतवारी बाजार स्थित शीतला मंदिर शिव मंदिर से प्रारंभ होकर नंदी झांकी, शिव बारात, भूत प्रेत झांकी, धमाल, डी जे, के साथ पूरे शहर का भ्रमण कर बरेठपारा , बख्शी मार्ग, पुराना स्टैंड, मेन रोड होते तुरकारी पारा पहुंचेगी जहाँ शोभा यात्रा का विधिवत वार्ड में समापन होगा ! इस शोभायात्रा में महाकाल भक्तों के साथ रानी पदमा देवी, राजा आर्य व्रत सिंह, राज कुमारी शताक्षी सिंह भक्त के रुप खुली जीप में सवार होकर शोभायात्रा में नगर भ्रमण करेंगे । खैरागढ़ महाकाल समिति के संरक्षक ओमप्रकाश झा ने सभी महाकाल भक्तों , नगर के सभी लोगों से निवेदन किया है कि सभी नागरिक महाकाल की शोभायात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बना कर महा शिव रात्रि में पुण्य लाभ ले।
[the_ad id="217"]
महाशिवरात्रि पर तुरकारी पारा में होगा भव्य आयोजन शहर में निकलेगी शोभायात्रा भूत पिसाच और नंदी के साथ निकलेंगे महाकाल
[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]