ख़ैरागढ़ 00 नगर में कबाड़ का नियम विरुद्ध व्यवसाय जोरों पर जारी है। खासकर इतवारी बाज़ार क्षेत्र में कबाड़ के गोरख धंधे में चोरी का माल भी खपाया जा रहा है। ये सारी गतिविधि पुलिस विभाग के नाक के नीचे हो रही है। दरअसल में कबाड़ में क्षेत्र में कबाड़ में डंप हो रही सैकड़ों दुपहिया वाहनों सायकलों को कोई हिसाब पुलिस के पास मौजूद नहीं है।और कबाड़ का व्यवसाय करने वाले भी ऐसी कोई जानकारी पुलिस को उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इतवारी बाज़ार सहित पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड जैसे क्षेत्र में भी कबाड़ी नियम कानून की अनदेखी कर व्यवसाय कर रहे हैं। हालात ये है कि बिना गाड़ियों का पंजीयन रद्द कराए ही गाड़ियों को कबाड़ में खपाया जा रहा है।
कबाड़ में पहुंच रहे बाड़ियों के तार
नगर के आसपास बाड़ियों और खेतों से भी बड़े पैमाने पर कंटीले तार और केबल चोरी हो रहे हैं। वहीं कबाड़ियों के पास ऐसे तारों का ढेर लगा हुआ। बाड़ियों में लगने वाले पोल भी कबाड़ियों के ढेर में मौजूद हैं।
नहीं हो रही जांच
कबाड़ियों के पास माल कहाँ से आ रहा है। उसे कहाँ खपाया जा रहा है। इसकी कोई जानकारी पुलिस के पास मौजूद नहीं है। और नही इसकी कोई जानकारी फिलहाल ली जा रही है। और कबाड़ीए बे रोकटोक कबाड़ के धंधे में चांदी काट रहे हैं।
ट्रक भरकर उतर रही साईकल
कबाड़ का खुला खेल ऐसा हो चुका है। कि ट्रैकों में भरकर नई साइकल तक कबाड़ में पहुंच रही है। ये साइकिल कहाँ से आ रही हैं और इन्हें कहाँ खपाया जा रहा है। इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
नियम अनुसार कार्यवाह होगी – एसडीओपी
अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) दिनेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जांच कराई जाएगी। नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
जांच कर होगी कार्यवाही – टीआई
थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने बताया कि जनवरी माह में कार्यवाही हुई थी। जांच की जाएगी। और यदि कुछ गलत पाया गया तो कार्यवाही भी की जाएगी।