
निजात नशा मुक्ति अभियान 2022 एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए भारत सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं आइटीबीपी की पहल से सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के द्वारा चलाए जा रहे निजात नशा मुक्ति अभियान 2022 के तहत 40 वी वाहिनी के सेनानी श्री रमेश भाटिया के नेतृत्व में तथा समवाय गातापार (जंगल )के समवाय अधिकारी श्री पवन कुमार तिवारी श्री जितेंद्र कुमार डहरिया थाना प्रभारी थाना गातापार( जंगल) एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में अपने कार्य क्षेत्र ग्राम नवागांव में 15 फरवरी को सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं नशा मुक्ति अभियान 2022 के तहत शिविर का आयोजन करके ग्राम के गरीब किसानों महिलाओं, एवं विद्यार्थियों को कंबल ,साड़ी, लूंगी , टावल, फुटबाल ,वालीबाल, एयरपंप, बैडमिंटन, रैकेट , सटललॉक,क्रिकेट बैट ,क्रिकेट बॉल, क्रिकेट स्टंप, का वितरण तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम नवागांव के गरीब किसानों महिलाओं एवं विद्यार्थियों को कंबल ,साड़ी ,लूंगी , टावल ,फुटबाल ,वालीबाल, एयरपम्प, बैडमिंटन, रैकेट, सटललॉक, क्रिकेट बैट, क्रिकेट बॉल , क्रिकेटस्टंप, आदि, वितरित किया गया साथ ही श्री कुमार तिवारी सहायक सेनानी एवं श्री जितेंद्र कुमार डहरिया थाना प्रभारी थाना गातापारा (जंगल) द्वारा उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूक किया गया इसके अतिरिक्त शिविर में मौजूद शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा समय-समय पर होने वाली पुलिस एवं सेना की भर्तियों में नियुक्ति होने हेतु जागृत किया गया ।सुरक्षा बलों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना बड़ी ग्राम वासियों द्वारा सुरक्षा बलों के द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों की सराहना की गई इस कार्यक्रम में श्री मंसाराम धुर्वे ग्राम सरपंच नवागांव एवं उपसरपंच उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का ग्राम वासियों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाना तथा ग्राम को नशा मुक्त बनाने से उत्पन्न होने वाली बुराइयों के बारे में जानकारी दें साथ ही ग्राम वासियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास करना है