गंडई मे विशाल हिन्दू सम्मेलन 22दिस्मबर को
सरस्वती संकेत समाचार खैरागढ़

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जो कि सनातनी हिन्दुओ का विश्व का सबसे बड़ा संगठन है ,के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संघ के आग्रह पर जिला स्तरिय क्रियन्यवय्न् समिति के उपाध्यक्ष श्री सी. एम .चौबे जी एवं सर्व हिन्दु समाज कि उपस्थिति मे संघ का शताब्दी वर्ष हिन्दु सम्मेलन के रुप मे मानने का निर्णय लिया गया ,
आज बैठक मे श्री राजु जंघेल कि अघ्यक्षता मे समिति गठित कर निर्णय लिया गया कि दिनांक 22 दिसम्बर 2025 सोमवार को विशाल हिन्दू सम्मेलन अयोजित किया जाएगा, जिसमे क्षेत्र के समस्त हिन्दु समाज के धर्माचार्यो , समाज प्रमुख गणों, मातृ शक्तियो तथा सभी गांव के हिन्दुओ क़ा एक सम्मेलन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा ल
तथा संघ के प्रमुख मांग पंच परिवर्तन को विस्तार से बता कर लोगो से अपने जीवन मे उतारने आवाहन किया जाएगा l
आयोजन समिति मे सभी समाज के लोगो को स्थान दिया गया है l संयोजक राजू जंघेल ,सह संयोजक गोपाल तिवारी, तसील पटेल, मनीष सोनी, बनाया गया है वही कोषाध्यक्ष राकेश जायसवाल के साथ ओमेश्वर् साहु होंगे l
इस बैठक मे जीवन दास रात्रे, उत्तम राजपूत, राकेश ठाकुर, राकेश जायसवाल, देवा लाल पटेल बलदाऊ कुमार सोनी, मगन सोनी ,बलराम ठाकुर, रमेश वर्मा सहित बिरणपुर ,कालेगोन्दि, सेतवा, सहित लगभग 30 गांव के लोग शामिल रहे l
जिनमे से प्रचार प्रसार प्रमुख, व्यवस्था प्रमुख, सम्पर्क प्रमुख ,मंच वयवस्था प्रमुख ,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख नियुक्त कर सभी को इस आयोजन कि सफलता हेतु कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है l
