*कुलपति महोदया ने विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से की सौजन्य भेंट*
👉 *विभिन्न विषयों को लेकर हुई सार्थक चर्चा*
खैरागढ़ सरस्वती संकेत से राजेंद्र सिंह चंदेल की रिपोर्ट –
इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान संगीत विश्वविद्यालय में बेहतर अध्ययन–अध्यापन सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सार्थक चर्चा हुई। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में देश के विभिन्न प्रांतों सहित विदेश से अध्ययन करने पहुंचे विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा तथा अच्छी शिक्षा प्रदान करने को लेकर भी चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कुलपति महोदया को संगीत विश्वविद्यालय के बेहतर संचालन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।