:नवरात्रि पर्व को लेकर अध्यक्ष की अगुवाई में की गई पालिका के पार्षदों सहित जिले के गणमान्य नागरिकों की बैठक आहूत।
ख़ैरागढ़। नवरात्रि पर्व को लेकर नगरपालिका में अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । बैठक में नवरात्र में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही विविध आयोजन को लेकर विचार विमर्श करते हुए रूपरेखा तैयार किया गया। जहां पर सभी ने एकमत होकर सहमति प्रदान किया। बैठक में अध्यक्ष वर्मा के साथ ही उपाध्यक्ष रज्जाक खान,पार्षद विनय देवांगन, चंद्र शेखर यादव,किशोर सोनी,राजू यदु,दयाराम पटेल,दिलीप राजपूत,सुमित टांडिया,मोनिका रजक,पुरुषोत्तम वर्मा,पलाश सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गण मौजूद रहे।
पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र ने कहा कि पूर्व की परंपराओं को थामते हुए प्रत्येक दिवस अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय हुआ है। अब आयोजन को लेकर और भी बैठकें आयोजित की जाएंगी। प्रारंभिक तौर पर पूर्व की तरह रास गरबा,सुआ नृत्य,कवि सममेलन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की सहमति बनी है। जिसमें समस्त नगर का सहयोग लेकर कार्यक्रम कराए जाएंगे।