[the_ad id="217"]

कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 6. 5. 2022 को ग्राम अतरिया में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

Collector महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 06.05.2022 को ग्राम अतरिया तहसील खैरागढ़ में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया! उक्त शिविर में राजस्व, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, खाद्य, , वन,जल संसाधन, आदिम जाति एवं कल्याण एव लोक निर्माण विभाग उपस्थित थे। सभी विभागों द्वारा जन कल्याण योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया ! शिविर में कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए! उक्त शिविर में राजस्व विभाग के कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए! उक्त आवेदनों में 1 आवेदन आर बी सी का प्राप्त हुआ है, जिसमे 3 दिवस में राशि स्वीकृत कर दी जाएगी! आय जाति तथा निवास के 14 आवेदन का निराकरण किया गया ! 4 ऋण पुस्तिका 4 आवेदन बिक्री नकल के आवेदन का निराकरण किया गया! 4 आवेदन न्यायालयीन प्रक्रिती के है, जिसे दर्ज कर कार्य वाही की जाएगी! शिविर में OSD श्री सोनकर सर उपस्थित थे ! OSD श्री सोनकर सर द्वारा आवेदनों की समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागो को निर्देशित किया गया!
????????????

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET