सड़क दुर्घटना में खैरागढ़ केकोचर परिवार के 5 लोगों की बीती रात को सभी की मौत……. आग लगने से उसमे सवार सभी की जलकर हुई मौत।
खैरागढ़:: राजनंदगांव जिले के ठेलकाडीह थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम सिंगारपुर. गोपालपुर के मध्य एक पुल के पास कार के टकरा जाने से पलट गई तथा उसमे आग लग गई। आग लगने से उसमे सवार सभी 5 लोगो की जलकर मौत हो गई घटना बीती रात लगभग 1.30 से 2.00 बजे के बीच की बताई…
