[the_ad id="217"]

बाल दिवस के अवसर पर केसीजी पुलिस टीम के द्वारा थाना छुईखदान में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   

सरस्वती संकेत समाचार

➡️ 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर केसीजी पुलिस टीम के द्वारा थाना छुईखदान में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

➡️ छुईखदान के स्कूली बच्चों को थाना की कार्यशैली, सायबर संबंधी जानकारी दिया गया।

➡️ स्वामी आत्मानंद स्कूल छुईखदान के छात्रा कु0 अंजली डे को एक घण्टा के लिए बनाया गया थाना प्रभारी।

दिनांक 14 नवम्बर 2025 को बाल दिवस के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम केसीजी के द्वारा थाना छुईखदान में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पुलिस कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था एवं आधुनिक समय में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सचेत करना था। कार्यक्रम में क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया किस प्रकार होती है। उन्हें बताया गया कि आनलाइन कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से शिकायत आसानी से दर्ज की जा सकती है तथा शिकायत दर्ज होने के बाद उसकी मानिटरिंग और आगे की कार्रवाई किस प्रकार होती है। साथ ही आफलाइन प्रक्रिया जैसे लिखित आवेदन, पंजीयन एवं जाँच प्रक्रिया को भी सरल भाषा में समझाया गया।

बच्चों को थाना भवन का भ्रमण कराते हुए विभिन्न शाखाओं की भूमिका, रजिस्टर संधारण, डायल 112 की व्यवस्था, बंदी समायावधी, पुलिस कंट्रोल और दैनिक पुलिस कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। पुलिस विभाग का उद्देश्य समाज को सुरक्षित रखना, कानून व्यवस्था बनाए रखना एवं हर नागरिक को न्याय दिलाने की दिशा में कार्य करना है।

कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। बच्चों को बताया गया कि आनलाइन ठगी, फर्जी लिंक, ओटीपी धोखाधड़ी, सोशल मीडिया फ्राड और गेमिंग एप्स के माध्यम से होने वाले अपराधों से कैसे बचा जा सकता है। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल ’1930 साइबर हेल्पलाइन’ पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।

बाल दिवस के उपलक्ष्य में थाना छुईखदान की एक विशेष पहल के तहत स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रा कु. अंजली डे को एक घंटे के लिए “मानद थाना प्रभारी” की भूमिका निभाने का अवसर दिया गया’। छात्रा ने थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर कार्यप्रणाली को समझा और पुलिस टीम के साथ संवाद किया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को नेतृत्व, जिम्मेदारी और प्रशासनिक कार्यों की समझ प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर विस्तारपूर्वक दिया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों एवं शिक्षकों ने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस जागरूकता पहल की सराहना की।

उपरोक्त कार्यवाही में केसीजी पुलिस टीम की सराहनीय योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]