सरस्वती संकेत समचार खैरागढ़

➡️ पुलिस टीम छुईखदान जिला केसीजी की अवैध शराब कोचियाओं के विरूध्द कार्यवाही।
➡️ शराब कोचियाओं के विरूध्द ग्रामीणों ने की थी थाना दिवस में शिकायत।
➡️ शराब कोचियाओं के विरूध्द खुड़मुड़ी जंगल क्षेत्र में कार्यवाही , लगातार जुआ, सट्टा, और शराब के खिलाफ मुहिम जारी।
➡️ तीन अलग अलग मामलो में आरोपियों के कब्जे से कुल 37 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 7400 रूपये एवं दो नग मोटर सायकल कीमती 55000 रूपये जुमला कीमती 62400 रूपये जप्त किया गया।
पुलिस टीम केसीजी के द्वारा लगातार चलाये जा रहे विभिन्न थानों में थाना दिवस के अवसर पर जो ग्रामीणों को बुलाकर वहां की मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर उसके निराकरण का आश्वासन दिया जाता है जिसके अंतर्गत मोहगांव थाना क्षेत्र एवं छुईखदान थाना क्षेत्र में अवैध शराब कोचियाओं के विरूध्द ग्रामीणों ने शिकायत की थी जिसका असर देखने को मिल रहा है।
आज दिनांक 02/11/2025 को (1) आरोपी दयानंद सेन उर्फ देवा उम्र 26 साल साकिन खुड़मुड़ी थाना छुईखदान जिला केसीजी, (2) हरे सिंग धुर्वे पिता सुध्दु धुर्वे उम्र 27 साल साकिन बांधाटोला थाना मोहगांव जिला केसीजी, (3) प्रेम सिंग धुर्वे पिता सुध्दु धुर्वे उम्र 23 साल साकिन बांधाटोला थाना मोहगांव जिला केसीजी को छुईखदान पुलिस टीम के द्वारा नहर नाली के रोड़ के पास ग्राम खुड़मुड़ी, बड़े पुल के पास ग्राम बाईकटोरी, स्काउड गाईड पुल के पास मेन रोड़ ग्राम बाईकटोरी में रेड कार्यवाही किया गया जहा से आरोपी (1) दयानंद सेन उर्फ देवा के बब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 3000 रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 25000 रूपये जुमला 28000 रूपये, (2) हरे सिंग धुर्वे के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रूपये एवं (3) प्रेम सिंग धुर्वे के बब्जे से 12 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 2400 रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 30000 रूपये जुमला 32400 रूपये जप्त किया तीनों आरोपियों के विरूध्द अपराध धारा का साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तारी का कारण गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही करते हुए पृथक-पथक अपराध क्रमांक 413/2025, 414/2025, 415/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया। आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में छुईखदान पुलिस स्टाॅफ की भूमिका रही । शराब जुआ सट्टा जैसे सामाजिक बुराई एवं अपराध के खिलाफ लगातार मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
