[the_ad id="217"]

ठेलकाडीह पुलिस की त्वरित कार्यवाही, चोरी के आरोपी भेजे गए जेल

सरस्वती संकेत खैरागढ़

 

⚡ *चोरी के दो आरोपी थाना ठेलकाडीह पुलिस की गिरफ्त में।*

⚡ *24 घण्टे के भीतर आरोपीयों का पता तलाश कर ठेलकाडीह पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।*

⚡ *आरोपीयों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर ।*

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिलीप पारख पिता फूलचंद पारख उम्र 50 साल साकिन ग्राम महरूमकला थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी ने थाना उपस्थित आकर दिनांक 02-10-25 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीबन तीन चार माह पहले बनुठिया कृषि केन्द्र ठेलकाडीह से मकान बनवाने के लिये करीबन 17 क्विंटल लोहे का सरिया खरीदकर घर के सामने आंगन में खुले में रखा था दिनांक 21.09.2025 को सुबह करीबन 07.00 बजे सोकर उठा तो देखा कि सामने रखे सरिया ढेर में से 05 बंडल लोहे का सरिया वजन करीबन 03.50 क्विंटल कीमती करीबन 17500 रू नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपीयों की पता तलाश एवं माल मुल्जिम की पतासाजी तत्काल शुरू की गई।इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि संदेही 1. पीलेश्वर ऊर्फ6u पीलू वर्मा पिता केवल राम वर्मा उम्र 22 साल साकिन ग्राम महरूमकला थाना लकाडीह जिला के0सी0जी0 (छ0ग0) 2. मुकेश वर्मा पिता स्व0 गोविंद वर्मा उम्र 27 साल साकिन ग्राम महरूमकला थाना ठेलकाडीह जिला के0सी0जी0 का लोहे के सरिया को मुकेश वर्मा के घर लकडी से ढककर छुपाकर रखे है कि सूचना पर दोनों संदेहियों को हिरासत मे लेकर कडाई से पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किये जिनसे मेमोरण्डम कथन लेकर चोरी गये लोहे के सरिया दो बंडल वजन 140 कि0ग्रा0 कीमती 7000रू0 को मुकेश के बाडी से बरामद किया गया तीन बण्डल सरिया को काट काट कर टिन टप्पर कबाडी सामान खरीदने वाले के पास बेचना बताये आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध सबुत पाये जाने से दिनांक 03/10/25 को गिर0 कर *आरोपी 1. पीलेश्वर ऊर्फ पीलू वर्मा पिता केवल राम वर्मा उम्र 22 साल साकिन ग्राम महरूमकला थाना लकाडीह जिला के0सी0जी0 2. मुकेश वर्मा पिता स्व0 गोविंद वर्मा उम्र 27 साल साकिन ग्राम महरूमकला थाना ठेलकाडीह जिला के0सी0जी0* को आज माननीय न्यायालय खैरागढ ज्युडिशियल रिमांड पर भेजी गई है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET