सरस्वती संकेत समाचार खैरागढ़
आज छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल मैंनेजमेंट एसोसिएशन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंदेल, जिलाउपाध्यक्ष राजेश देवांगन एवं जिलासचिव कृष्ण कुमार सोनी ने प्रदेश वाशियो को विजयादशमी पर्व की बधाई प्रेषित कर उनके मंगल जीवन की कामना की है
जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चंदेल ने बताया की विजयादशमी बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक है, देश के हर नागरिक का यह कर्त्यव्य है की वो बुराई का साथ न दे, क्योकी बुराई कुछ दिनों के लिए होती है और अन्त मे जीत सच और ईमान की होती है
जिलाउपाध्यक्ष श्री राजेश देवांगन ने भी बताया की आपने हक एवं अधिकार के लड़ना, हमारा संवेधानिक अधिकार होने के साथ साथ हमारा धार्मिक कर्त्यव्य भी है, राम जी ने भी अपने अधिकार के लिए रावण का वध किया
जिला सचिव कृष्ण कुमार सोनी ने कहा की रावण जैसा प्रचंड विद्वान भी विनाश काल मे अपनी बुद्धि खो दिया, बेईमानी और भ्रष्टाचार भले ही कुछ दिनों तक मजा देता है लेकिन इसका कमियाज़ा पुरे परिवार को पूरी पीढ़ी को भोगना पड़ता है, अतः हम सब का यह कर्त्यव्य होना चाहिए की हम पूरी ईमानदारी से अपना कार्य सम्पादित करें
समस्त देशवासियो को विजयादशमी की हार्दिक बधाई