सरस्वती संकेत समाचार खैरागढ़
स्थानीय नगर पंचायत गंडई के वार्ड न 5 शीलता पारा मे मां काली की भव्य मूर्ति स्थापित की गयी है, जय माँ काली उत्सव समिति पंडरिया के सदस्यों ने बताया की मां काली की स्थापना का यह तीसरा वर्ष है
इससे पहले भी दो वर्षो तक मां काली की मूर्ति स्थापना कर पूजन किया जा चुका है, यह देखते ही बनता है यहा की लाइटिंग सिस्टम भी लाजवाब है यहा पूरा नवरात्री भर जबरदस्त माहौल रहा, माता के भक्तो की भीड़ उमड़ी रही