शिकायतों की बाढ़ के बाद प्रभारी BEO रमेंद्र पद से हटाए गए
कामठा स्कूल भेजकर विभाग ने दिया कड़ा संदेश
सरस्वती संकेत खैरागढ़।
शिक्षा विभाग ने आखिरकार प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) रमेंद्र पर शिकंजा कस दिया है। लगातार मिल रही शिकायतों और कार्यप्रणाली को लेकर उठ रहे सवालों के बाद विभाग ने उन्हें तुरंत पद से हटाते हुए शासकीय विद्यालय कामठा में पदस्थापित कर दिया है।
सूत्रों का कहना है कि रमेंद्र की कार्यशैली को लेकर न केवल शिक्षक बल्कि अधिकारी भी नाराज़ थे। अनियमितता, समन्वय की कमी और फाइलों में लापरवाही जैसे आरोप लंबे समय से उन पर लग रहे थे। विभागीय स्तर पर कई शिकायतें दर्ज होने के बाद आखिरकार कार्रवाई करनी ही पड़ी।
“कामठ ा स्कूल भेजकर दिया गया है सख्त संदेश”
शिक्षक वर्ग का कहना है कि शिक्षा विभाग ने यह साफ संकेत दिया है कि अब लापरवाह और शिकायतों से घिरे अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। BEO जैसे अहम पद पर सिर्फ दिखावे से काम नहीं चलेगा, जवाबदेही भी तय होगी।
अब सवाल यह है कि रमेंद्र क्या कामठा स्कूल में अपनी छवि सुधार पाएंगे या यह तबादला उनके करियर में डाउनग्रेड पोस्टिंग की तरह दर्ज हो जाएगा?