सरस्वती संकेत खैरागढ़
सांसद संतोष पांडे ने कन्या शाला खैरागढ़ में स्वास्थ्य शिविर का किया अवलोकन
“स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव” – सांसद
राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय श्री संतोष पांडे ने आज शासकीय कन्या शाला, खैरागढ़ में आयोजित रजत जयंती एलुमनी मीट कार्यक्रम में शामिल होकर “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य दिवस शिविर का अवलोकन किया।
अपने संबोधन में सांसद श्री पांडे ने कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की वास्तविक शक्ति होती है।” उन्होंने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, पौष्टिक आहार लेने और जीवनशैली संबंधी बीमारियों से बचाव हेतु सतर्क रहने की प्रेरणा दी।
सांसद ने कहा कि ऐसे शिविर समाज में स्वास्थ्य चेतना का विस्तार करते हैं। “यदि महिलाएं स्वस्थ होंगी तो परिवार और समाज दोनों ही स्वतः सशक्त बनेंगे,” उन्होंने कहा। साथ ही उन्होंने “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” को जन–जन तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
यह शिविर स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं व स्थानीय महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई और पोषण, स्वच्छता तथा रोग–निवारण संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार, जिला मलेरिया अधिकारी एवं बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा सहित स्वास्थ्य विभाग का दल, शिक्षकगण, छात्राएं और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।