खैरागढ़ में विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
“दवा केवल उपचार नहीं, जीवन रक्षा का माध्यम है।” इसी संदेश के साथ गुरुवार को जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ.ग.) में विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिला कार्यालय परिसर में आयोजित इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आशीष शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रहे। साथ ही डॉ. विवेक बिसेन, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर खैरागढ़, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमति सोनल ध्रुव, जिला केसीजी से श्री खिलेश साहू, श्री नवीन चौहान, श्री हंसराम वर्मा, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव, श्री गृजेश पाल सिंह (स्टोर प्रभारी) तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में सुशील वर्मा, सुश्री मिथलेश्वरी ठाकुर, विनोद रावटे, श्री कमलेश त्रिपाठी, श्रीमती सानिया सिंह, श्रीमती श्वेता सिंह, श्री संजय मेरावी, श्री सतीश कुमार यादव, श्री हरिओम शर्मा, श्री संजय कुर्रे, श्री संतोष देवांगन, श्री कमल नारायण, श्री खेमराज साहू, श्री अभिषेक शर्मा, श्री राजू भूआर्य एवं श्री विक्की फोटानी भी शामिल हुए।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, जो समाज को सुरक्षित और प्रभावी दवाइयाँ उपलब्ध कराकर लोगों के जीवन की रक्षा करते हैं। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।