📰 खैरागढ़ नया बस स्टैंड में 28 वर्षों से नवरात्रि का भव्य आयोजन
खैरागढ़ — सन 1997 से नया बस स्टैंड में नवरात्रि के अवसर पर माँ दुर्गा की स्थापना की परंपरा निरंतर जारी है। इस वर्ष भी भव्य रूप से प्रतिमा स्थापित कर नौ दिवसीय अनुष्ठान शुरू किया गया।
आयोजन समिति के पदाधिकारी मंजीत सिंह, गणेश पटेल, सुरेश पटेल, प्रकाश सिंह, मोनी सिंह, राजेश यादव, सीताराम सिन्हा, मोनू पटेल, आशीष, संदीप सिंह, विक्की वर्मा और बिट्टू पटेल ने बताया कि प्रतिदिन आरती, भजन संध्या और जसगीत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अष्टमी और नवमी के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करते हैं।
भक्तों का विश्वास है कि माँ दुर्गा की आराधना से सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। यह आयोजन खैरागढ़ की धार्मिक और जसगीत पहचान को और मजबूत करता है।