*साल्हेवारा पहुंचे संभागायुक्त राठौर : डॉक्टर को नोटिस, अस्पताल निर्माण कार्य में तेजी और अतिक्रमण हटाने के निर्देश*
खैरागढ़, 02 अगस्त 2025/
दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान छुईखदान विकासखंड के ग्राम साल्हेवारा स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान आयुर्वेदिक अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉ. बहादुर सिंह मार्को अनुपस्थित पाए गए। आयुक्त ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने दवाइयों के भंडारण, मरीज पंजी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की भी जांच की। उन्होंने बीएमओ को निर्देशित किया कि अस्पताल की सभी सेवाएं नियमित रूप से संचालित हों और मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
आयुक्त श्री राठौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में पहुंचकर मरीजों से प्रत्यक्ष संवाद किया और अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सक ने भवन की जर्जर स्थिति, स्टाफ और संसाधनों की कमी के साथ मरीजों की बढ़ती संख्या जैसी समस्याएं सामने रखीं। आयुक्त ने इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने हेतु एसडीएम छुईखदान और बीएमओ को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान 50 बिस्तर निर्माणाधीन नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा का अवलोकन करते हुए उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने, परिसर की घेराबंदी सुनिश्चित करने और आसपास के अतिक्रमण को हटाने के भी सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं जनहित से जुड़ी हैं और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।