[the_ad id="217"]

ट्रैफिक पुलिस से गुस्साए भाजपा जिला मंत्री

ट्रैफिक पुलिस से गुस्साए भाजपा जिला मंत्री

खैरागढ़ –यातायात नियमो के पालन को लेकर सडक़ पर उत्तरी पुलिस की कार्यशैली को लेकर भाजपा जिला मंत्री शशांक ताम्रकार ने नाराजगी जाहिर करते हुए एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियो से शिकायत की है।

इससे पहले दोपहर को यातायात पुलिस की कारवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए शशांक ताम्रकार ने सडक़ पर धरना दे दिया था। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर थी कि पुलिस का रवैया महिलाओ को लेकर असंवेदनशील है। बिना महिला जवान को साथ लिए यातायात पुलिस चालानी कारवाई करती है इस दौरान महिलाओ से युवा लड़कियो को लेकर अमर्यादित हो जाती है। नाराज शशांक ताम्रकार की यातायात प्रभारी शक्ति सिंह के साथ इसी बात को लेकर बहस हुई और वो काफी देर तक सडक़ पर बैठकर विरोध दर्ज कराते नजर आए। एसपी को प्रेषित आवेदन में जिला मंत्री ने आरोप लगाया है कि यातायात पुलिस चालान के नाम पर असंगत व अनियंत्रिति दंडात्मक कारवाई कर रही है। कई मामलों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से पांच पांच सौ रुपये चालान वसूला गया लेकिन चालान बुक पर तीन तीन सौ रूपए अंकित किया गया है। यातायात पुलिस चालान कार्रवाई करने में व्यस्त है जबकि आज भी शहर के अंदरूनी हिस्सो मे तेज रफ्तार बाइकर्स उन्हे खुलेआम ठेंगा दिखा रहे है। बिना महिला जवान को साथ लिए पुलिस जिस वक्त महिलाओं को नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर चालानी कार्रवाई करती है उस समय उनका रवैया असहज, अमर्यादित हो जाता है। भीड़ के सामने महिलाओं व युवतियों को डांटा फटकारा जाता है और तेज आवाज में बहसबाजी की जाती है।

साथ रखे महिला पुलिस:-

भाजपा जिला मंत्री शशांक ताम्रकार ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने पर डाराने धमकाने की वजह से महिलाओ की मर्यादा तार तार होती है और उन्हें भरे मोड़ मे लज्जित होना पड़ता है जो किसी भी स्थिति में सभ्य – समाज के लिए स्वीकार्य नही है। पुलिस की चालानी कारवाई से बचने या भागने के प्रयास में कई लोग वाहन -से गिरकर घायल हो चुके है इसलिए पुलिस को चिन्हांकित जगहों पर ही की कारवाई करनी चाहिए ताकि सडक पर – यातायात का दबाव ना पड़े। शशांक ताम्रकार ने कहा कि उनकी यह शिकायत चालान से बचने या पांच सौ रूपए बचाने के लिए नही किया गया बल्कि शहर के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते महिला सम्मान को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होने विभागीय अधिकारियो सहित विभाग प्रमुखों का पत्र लिखकर चालानी कार्रवाई के दौरान महिला जवान साथ रखने, महिलाओं के साथ सभ्यता से पेश आने की मांग की है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET