ट्रैफिक पुलिस से गुस्साए भाजपा जिला मंत्री सड़क पर बैठे

खैरागढ़ –यातायात नियमों के पालन को लेकर सड़क पर उतरी पुलिस की कार्यशैली को लेकर भाजपा जिला मंत्री शशांक ताम्रकार ने नाराजगी जाहिर करते हुए एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है।
इससे पहले दोपहर को यातायात पुलिस की कारवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए शशांक ताम्रकार ने सड़क पर धरना दे दिया था। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर थी कि पुलिस का रवैया महिलाओं को लेकर असंवेदनशील है। बिना महिला जवान को साथ लिए यातायात पुलिस चालानी कार्रवाई करती है इस दौरान महिलाओं से युवा लड़कियों को लेकर अमर्यादित हो जाती है। नाराज शशांक ताम्रकार की यातायात प्रभारी शक्ति सिंह के साथ इसी बात को लेकर बहस हुई और वो काफी देर तक सड़क पर बैठकर विरोध दर्ज कराते नजर आए। एसपी को प्रेषित आवेदन में जिला मंत्री ने आरोप लगाया है कि यातायात पुलिस चालान के नाम पर असंगत व अनियंत्रित दंडात्मक कारवाई कर रही है। कई मामलों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से पांच पांच सौ रुपये चालान वसूला गया लेकिन चालान बुक पर तीन तीन सौ रूपए अंकित किया गया है। यातायात पुलिस चालान कार्रवाई करने में व्यस्त है जबकि आज भी शहर के अंदरूनी हिस्सो मे तेज रफ्तार बाइकर्स उन्हे खुलेआम ठेंगा दिखा रहे है। बिना महिला जवान को साथ लिए पुलिस जिस वक्त महिलाओं को नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर चालानी कार्रवाई करती है उस समय उनका रवैया असहज, अमर्यादित हो जाता है। भीड़ के सामने महिलाओं व युवतियों को डांटा फटकारा जाता है और तेज आवाज में बहसबाजी की जाती है।
साथ रखे महिला पुलिस:-
भाजपा जिला मंत्री शशांक ताम्रकार ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने पर डराने धमकाने की वजह से महिलाओं की मर्यादा तार तार होती है और उन्हें भरे मोड में लज्जित होना पड़ता है जो किसी भी स्थिति में सभ्य – समाज के लिए स्वीकार्य नहीं है। पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचने या भागने के प्रयास में कई लोग वाहन -से गिरकर घायल हो चुके है इसलिए पुलिस को चिन्हांकित जगहों पर ही की कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सड़क पर – यातायात का दबाव ना पड़े। शशांक ताम्रकार ने कहा कि उनकी यह शिकायत चालान से बचने या पांच सौ रुपए बचाने के लिए नही किया गया बल्कि शहर के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते महिला सम्मान को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होने विभागीय अधिकारियो सहित विभाग प्रमुखों का पत्र लिखकर चालानी कार्रवाई के दौरान महिला जवान साथ रखने, महिलाओं के साथ सभ्यता से पेश आने की मांग की है।