[the_ad id="217"]

वीर हनुमान सेवा समिति ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव

वीर हनुमान सेवा समिति ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव वीर हनुमान सेवा समिति खैरागढ़ ने लगातार 15 वॉ वर्ष सुबह 10 बजे हवन पूजन कर दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया उसके बाद शाम 6 बजे से छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध आखाड़ा ,धुमाल,डीजे,बग्गी में राम लक्ष्मण हनुमान के रूप में विराजमान होकर आर्च के साथ हनुमान जी सहित तुरकारी पारा हनुमान मंदिर से नगर भ्रमण के लिए शोभायात्रा निकला जिसमे जगह जगह स्वागत व जलपान,सरबत का व्यवस्था नगर वासियों के द्वारा किया गया था प्रत्येक चौक में आखाड़ा का जोरदार प्रदर्शन ने सबका मनमोह लिया विशेष रूप से बहनों के द्वारा अखाड़ा आकर्षक रहा समापन पर संगीतमय हनुमान चालीसा के साथ महाआरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से श्री विकेश गुप्ता,राकेश गुप्ता,सुरेश ठाकुर,सुबोधकांत पांडेय,श्रीराम यादव,भूपेंद्र गंगबोइर,पंकज यादव,नीकु श्रीवास,डिगेश सिंह ,नरेन्द्र श्रीवास,मनमोहन चंदवानी,शैलेन्द्र यादव,विनोद श्रीवास,अभिषेक गुप्ता,गुंजन सिंह,धर्मेश गुप्ता,कृष महोबे,सन्नी यादव,सुनील यादव,विवेक श्रीवास,आर्यन श्रीवास,तारेश यादव,अनुराग यादव,मानस यादव,नरेश यादव,दुर्गेश यादव,सोनू श्रीवास,नितिन वर्मा,राम यादव,विक्रम यादव,महेश पटेल,राहुल उमरे,वीर श्रीवास,नीरज भट्ट,दीपेश महोबे,निखिल श्रीवास,शौर्य गुप्ता,प्रांजल गुप्ता,वंश गुप्ता,हर्षल गुप्ता,अमन पटवा,शिवम ताम्रकार,लक्की यादव,विकास यादव,प्रीतम ढीमर,अजित यादव,शौर्य,हर्षवर्धन,जय, ऋतुराज,आरव,

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET