*मदिरा दुकानों में संग्रहित होने वाली खाली कार्टून (पुट्ठा) क्रय किये जाने हेतु निविदा आमंत्रित*
*खैरागढ़, 27 मार्च 2025//*
वित्तीय वर्ष 2025-26 में 01.04.2025 से 31.03.2026 तक की अवधि के लिए खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में कुल 08 मदिरा दुकानों में संग्रहित होने वाली खाली कार्टून (पुट्ठा) क्रय किये जाने हेतु बंद लिफाफा में निविदा आमंत्रित की गई है। इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, कक्ष क्रमांक 20 प्रथम तल कलेक्ट्रेट जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई (छ.ग.) में दिनांक 28.03.2025 समय दोपहर 03.00 बजे तक निविदा जमा कर सकेगें निविदा उसी दिन 28.03. 2025 को सायं 04.00 बजे खोला जावेगा। निविदा के नियम/शर्ते/फार्म/आवेदन पत्र प्रारूप तथा संचालित देशी/विदेशी/कम्पोजिट मदिरा दुकानों की सूची निविदा शुल्क रू. 2000/- का बैंक ड्राफ्ट जमा कर कार्यालयीन समय पर जिला आबकारी अधिकारी, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से प्राप्त की जा सकती है।