[the_ad id="217"]

नगर पंचायत गंडई अध्यक्ष श्री लाल तारकेश्वर शाह खुशरो ने किया औचक निरिक्षण

सरस्वती संकेत से कृष्ण कुमार सोनी की रिपोर्ट :-आज दिन रविवार दिनांक 23/03/2025 को नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदरणीय श्री लाल टारकेश्वरशाह खुशरो जी वार्ड पार्षदों के साथ नगर का औचक निरीक्षण किया साथ में निकाय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे
1.मितानिन दिदियों के प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर उनके साथ चाय नास्ता कर गुणवत्ता जांच कि साथ ही समस्या पुछ कर समाधान भी किया
2.वार्ड क्रमांक 8 स्थित सार्वजनिक शुलभ शौचालय, सार्वजनिक स्नानागार, नालियां की साफ सफाई की जायजा लिया एवं त्वरित निराकरण करने का आदेश किया
3.चिकन मार्केट,मटन मार्केट का भी निरिक्षण किया
4.पुराना बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पास संचालित उचित मुल्य के दुकान एवं भवन का भी निरिक्षण किया और साफ सफाई एवं रंग रोंगन करने का आदेश किया संबंधित संचालक को
5.वार्ड क्रमांक 10-11 मार्केट एरिया में स्थित सार्वजनिक यूरिनल हाउस के साफ सफाई एवं पानी की समस्या का समाधान करने निकाय कर्मि को आदेशित किया
6.वार्ड क्रमांक 10 स्थित सार्वजनिक शुलभ शौचालय का जायजा लिया और केयर टेकर को साफ सफाई रखने आदेशित किया
7.वार्ड क्रमांक 15 स्थित नलकूप खनन हुआ उसका भी वार्ड पार्षद के उपस्थिति में निरिक्षण किया

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET