*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड छुईखदान का होली मिलन संपन्न*
आज 17 मार्च 2025 सोमवार को मां नर्मदा मंदिर प्रांगण नर्मदा में RSS का खंड स्तरीय स्वयंसेवक होली मिलन समारोह संपन्न हुआ l जिसमें माननीय विभाग संघ चालक राजनांदगांव श्री राजेश ताम्रकार जी, माननीय जिला संघ चालक श्री राधेश्याम शर्मा जी,माननीय खंड संघ चालक श्री अमिलाल शिवहरे जी ,जिला प्रचारक पुष्पेंद्र जी के साथ मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत के पूर्व माननीय प्रांत संघ चालक श्री बिसरा राम यादव जी अहिवारा दुर्ग उपस्थित रहे l
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक बंधुओ ने उपस्थित होकर होली मिलन समारोह में नगाड़ा बजाकर फाग गीत गाकर भाग लिया l
उक्त कार्यक्रम मां भारती, मां नर्मदा के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ , अतिथि परिचय खंड कार्यवाह श्री विशाल मारुतकर ने कराया l
उक्त अवसर पर मुख्य वक्ता श्री बिसरा राम जी के होली के ऐतिहासिक महत्व पर चर्चा करते हुए स्वयंसेवक बंधुओ को कहा कि होली भक्ति के साथ शक्ति पूजन का पर्व है यह पर हिन्दू समाज को एक होकर समरसता के साथ मनाने का पर्व है हम सबको अपने संस्कृति सभ्यता पर गर्व करते हुए अपने पर्वों को मनाना चाहिए आज केवल भक्ति ही नहीं बल्कि संगठन और शक्ति की भी आवश्यकता है l
उन्होंने फाग गीत , बास डंडा नृत्य का भी वर्णन करते हुए सभी को होली की बधाई शुभकामनाए दी l
उक्त अवसर पर खंड सह कार्यवाह श्री नीरज दुबे जी ,खंड बौद्धिक प्रमुख बलदाऊ सोनी जी ,व्यवस्था प्रमुख श्री उत्तम सिंह जी के साथ सैकड़ों स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे l