* स्काउट गाइड ने किया सर्वधर्म प्रार्थना सभा*
खैरागढ़–भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव श्री कैलाश कुमार सोनी के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी – खैरागढ़ छुईखदान गंडई के मार्गदर्शन में दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन शास कन्या उ मा वि शाला खैरागढ़ में किया गया। जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री लाल जी द्विवेदी ने स्वच्छता ही सेवा है के तहत कहा कि साफ- सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते है । इससे रोगों के खतरे कम होते है और आप स्वस्थ रहेंगे साफ सुथरे वातावरण में रहने से मानसिक शांति और सकारात्मक माहौल बनता है ।स्वच्छता को अपनी दिनचर्या ,व्यवहार में लाएं। स्वच्छ तन में स्वच्छ मन निवास करता है । देश में साफ- सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है । सभी स्काउट गाइड शाला परिसर की साफ- सफाई में हाथ बटाया। जिला खेल अधिकारी श्री कन्हैया पटेल, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री धनुष सिन्हा, संस्था के प्राचार्य श्री कुणाल टंडन, खैरागढ़ विकासखंड सचिव श्री सुनील गुनी, छुईखदान विकासखंड सुश्री पूर्णिमा नेताम ,श्रीमती इंदिरा चंद्रवंशी, महदीप जंघेल, मानस साहू,शकुंतला ठाकुर , कौशल धुर्वे, नीलू सिंह,ललिता कोसारे,विशाल ठाकुर ,चुरेंद्र,चंपालाल ,वेद कुमारी साहू , जिले के स्काउट गाइड, शिक्षक शिक्षिका एवं स्काउट गाइड रोवर रेंजर उपस्थित थे।