जिला अधिकारी-कर्मचारी मुस्लिम संगठन का हुआ गठन
डॉ. मकसूद को संगठन का प्रथम जिला अध्यक्ष चुना गया
समाज को हितलाभ पहुँचाना, संगठन की प्राथमिकता- डॉ. मकसूद
खैरागढ़–जिला मुख्यालय खैरागढ़ में जिला अधिकारी-कर्मचारी मुस्लिम संगठन केसीजी का विधिवत गठन किया गया। डॉ. मकसूद अहमद को सर्वसम्मति से संगठन का प्रथम जिला अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज केसीजी के अध्यक्ष सज्जाक खान, मुस्लिम जमात खैरागढ़ के उपाध्यक्ष और रिटा. बैंक अधिकारी जफर हुसैन, जमात के सचिव और अभियोजन अधिवक्ता अलताफ अली, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी इसरार अहमद, गंडई से आये शिक्षक शेख कलीम और सिराज खान सहित जिले के सभी विभाग और जमात के मुस्लिम प्रतिनिधि उपस्थित थे।
समाज को हितलाभ पहुँचाना, संगठन की प्राथमिकता- डॉ. मकसूद
जिला अध्यक्ष के रूप में चयन होने के पर डॉ. मकसूद ने कहा कि समाज को शैक्षिक मार्गदर्शन, काउंसलिंग, समस्या-समाधान हेतु मार्गदर्शन शिविर और जागरूकता के माध्यम से वंचित लोगों तक न्यायोचित हितलाभ को पहुँचाना संगठन की प्राथमिकता होगी। उन्होंने सभी विभागों के मुस्लिम अधिकारी-कर्मचारियों और सेवाभावियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया । आगे कहा कि संगठन के सहयोग और बेहतर संयोजन से समाज के वंचित, पिछड़े और पीड़ित व शोषित लोगों को आगे लाकर शिक्षा, मार्गदर्शन और जागरूकता से हितलाभ पहुँचाना संगठन के प्रमुख उद्देश्य है ।
“समाज का नाम हो, समाज का काम हो”-सज्जाक खान
जिला अधिकारी-कर्मचारी मुस्लिम संगठन के विधिवत गठन के अवसर पर जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान ने संगठन के अध्यक्ष पद हेतु योग्यता, शिक्षा और प्रशासनिक क्षमता के आधार पर सगठन के अध्यक्ष पद के लिए डॉ. मकसूद के नाम का प्रस्ताव किया, जिसे उपस्थित सर्व अधिकारी कर्मचारी ने एक स्वर से समर्थन करते हुए पारित कर दिया। श्री खान ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि संगठन के निर्माण से समाज का नाम हो, समाज का काम हो। इस संगठन में जिले के शासकीय, अर्द्धशासकीय, संविदा, दैनिक वेतनभोगी सहित निगम, मण्डल और आयोग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी शामिल है।
बैठक में विभिन्न विभागों के समाज के प्रतिनिधि हुए उपस्थित
खैरागढ़ में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग से राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका निगार अंजुम खान, प्राचार्य कय्यूम कुरैशी, राज्यपाल अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका नाजरीन नियाज़ी, रियाजुद्दीन क़ादरी, रशीदा सैय्यद, जबिना कुरैशी, अधिवक्ता साबिरा सरधारिया, नर्मदा से अधिवक्ता गज़ाला खान , वनरक्षक अशदअल हक, जहीन खान, समाज सेवी शमसुल होदा खान बाबा भाई, छुईखदान से अशरफ खान आदि ने बैठक को संबोधित करते हुए, संगठन को मजबूत करने हेतु अमूल्य सुझाव और विचार रखे। इसके अतिरिक्त अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुस्लिम समाज खैरागढ़, अमलीडीह, पिपरिया, पांडादाह, छुईखदान, उदयपुर, नर्मदा, गंडई, लिमो, साल्हेवारा सहित जिले भर के वेतनभोगी और जमातियों ने बधाई दी है।